दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
स्थानीय स्टेशन से 100 मीटर दूर 33 नंबर रेलवे फाटक के पास एक 22 बर्षीय लड़की ने ट्रेन से कट कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह एक लड़की
की कटी हुई लाश समस्तीपुर-बरौनी रेलवे ट्रेक पर मिली ।
सुबह के 6 बजे स्टेशन मास्टर अर्जुन सिंह ने आरपीएफ के अधिकारियों को इसकी सूचना दी कि 33 नंबर रेलवे गुमटी के पास एक लड़की कट गई है । लोगो का कहना था यह जानबूझकर कर ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली । तो कई लोगो का कहना था यह प्यार का चक्कर होगा इसलिये कट कर मर गई ।
वही मौके पर जीआरपीएफ,आरपीएफ के अधिकारी पहुंच कर छानबीन करते हुये लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया । एसआई रंजय कुमारी सिंह ने बताया कि मृत लड़की की पहचान करने की कोशिश की जा रही है । वही आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर धनन्जय कुमार ने बताया कि लड़की की पहचान खगड़िया जिले के समसारपूर निवासी पप्पू झा कि 22 बर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है ।लड़की दलसिंहसराय में अपने मौसा मौसी के यहाँ किराये के मकान में रह कर बीकॉम की पढ़ाई कर रही है । पुलिस हर पहलू से जाँच की जा रही है।