रवि गुप्ता ,मोतिहारी।
मोतिहारी वकील और जुडिसियल मजिस्ट्रेट आमने सामने आ गये है…। आज महिला मजिस्ट्रेट कुमारी ज्योत्सना की कार की चपेट में आने से एक वकील का पैर टूट गया है…। जिसके बाद वकीलों ने महिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय का अनिश्चितकालीन बहिष्कार की घोषणा किया है…। जख्मी वकील का आरोप है कि महिला मजिस्ट्रेट ने जानबुझकर कार से रौद दिया है…और जख्मी होने के बाद मदद की गुहार लगाने पर बदतमीजी करने लगी और जान से मारने की धमकी देते हुए कार को फिर से शरीर पर चढाने का प्रयास किया…। वकील ने महिला मजिस्ट्रेट पर कई गम्भीर आरोप भी लगाया है…। जख्मी वकील सियावर शरण तिवारी को सहयोगी वकीलों ने सदर अस्पताल पहूंचाया…जहां दर्जनों वरीय वकील पहूंचकर एकजुटता को दर्शाया है…। सियावर शरण तिवारी के आवेदन पर मोतिहारी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है…।