वरीय संवाददाता पंकज ठाकुर।
रजोंन,बांका ।
बांका । स्थानीय रजौन प्रखंड अंतर्गत भागलपुर देवघर मुख्य मार्ग पर आज सुबह 10:00 बजे ऑटो की तेज रफ्तार ने सड़क किनारे खड़ी 12 वर्षीय नेहा कुमारी को पीछे से धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतक के पिता का नाम विकास मंडल और माता का नाम अंजू देवी है। जो समझा श्यामपुर पंचायत के चक जवाई गांव के रहने वाले हैं ।
मृतक नेहा कुमारी के माता-पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं । मृतक के दो बहन एक भाई हैं मृतक सबसे बड़ी थी और वह यहां अपने चाचा के यहां रहती थी और यही के सरकारी विद्यालय में पढ़ती थी ।
आज स्कूल में छुट्टी हो जाने के बाद अपनी सहेली रूपा के साथ अपने गांव से सड़क की ओर घूमने निकल गई। और रोड के पास बनी पुल के पास दोनों खड़ी हो गई, लेकिन बॉसी की ओर से तेज गति से आ रहे आटो ने अपना संतुलन खो दिया और पुल के बगल में खड़ी नेहा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
मौत की खबर पूरे गांव में आग के तरह फाइल गई ग्रामीण गुस्से से आगबबूला होकर रोड को दोनों तरफ से जाम कर दिया ।
2 घंटे तक सड़क जाम लगा रहा । इसी बीच किसी स्थानीय ने रजौन थाने को सूचना दी सूचना के बाद रजौन थाने के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थाना प्रभारी उमेश प्रसाद दल बल घटनास्थल पर पहुंचे ।
लेकिन ग्रामीण बिना मुआवजा को हटने को तैयार नहीं थे इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने इस गांव के ही मुखिया पति फूलों यादव की बात एसडीओ से करवाया।
एसडीओ ने मुखिया पति को तत्काल ₹20000 मदद देने का भरोसा दिया और यह पैसे देने के लिए भी एसडीओ ने मुखिया पति को कह दिया बाद में मुखिया पति फूलो यादव ₹20000 प्रशासनिक की तरफ से और 3000 अंत्येष्टि के लिए अपने तरफ से दिया जिसके बाद काफी मशक्कत से यह जाम हटाया गया ।
वहीं ग्रामीणों के बीच यह चर्चा आग की तरफ फैली हुई है कि आखिर नो एंट्री में बालू भरी ट्रक कैसे फर्राटे मार रहे थे जिस कारण रोड की दोनों बगल जाम की स्थिति बनी हुई थी जिसके कारण यह घटना घटित हुई । मालूम हो कि इस पुल के पास यह पहली घटना नहीं है इस जगह पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है । जबकि ग्रामीण यह भी मानते हैं कि पुलिसिया गाड़ी गस्ती करने इधर कभी नहीं आता ।