दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
स्थानिय आरबी कॉलेज के सभागार में एनसीसी के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जल संरक्षण विषय पर गोष्टी,पोस्टर प्रदर्शनी और रैली आयोजित की गई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. अपूर्व सास्वत और डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विनीत कुमार, सौरव कुमार, पुष्पा कुमारी व कल्पना कुमारी के एनसीसी गायन के साथ किया गया।स्वागत भाषण में डॉ. अपूर्व सास्वत ने कहा कि पानी हमारे लिये बेहद जरूरी है पहले लोग तालाबों में जल संचय करते थे ।परंतु अब तालाब को भर कर घर बना लिये है ।आने वाले दिनों में पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो जायेगी ।
अध्यक्षीय भाषण में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार ने कहा कि जल संकट के मुद्दे पर 2050 तक विश्व युद्ध होने की संभावना है।भूमिगत जल विलुप हो रही हैं ।जय का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है ।नही तो आने वाले समय में मानव अस्तित्व मिट जायेगा ।गोष्टी में डॉ.शकील अख्तर,
ने कहा कि जल संरक्षण अत्यंत अत्यंत महत्वपूर्ण है नही तो मध्य एशिया जैसा हाल भारत का भी हो जायेगा । जल ही जीवन है के माध्यम से हमलोग शहर के एक मात्र नदी बलान नदी को बचाने को लेकर भी कार्य कर रहे है ।
वही प्रो.महेश चंद्र चौरसिया ने कहा कि पृथ्वी पर जल पृथ्वी का धरोहर है ।अपने स्वार्थों के लिए जल संरक्षण के बदले जल को बर्बाद कर रहे है,छोटी छोटी बातों को अमल में लाकर हम जल संरक्षण कर सकते है । गली सड़को पर अगर कही पानी बर्बाद हो रहा तो तुरंत इसकी सूचना सम्बन्धी विभाग को दे ।इसके साथ ही डॉ. सजंय झा,प्रो. महेंद्र झा ने भी गोष्टी को सम्बोधित करते हुये जल हो बचने पर जोर दिया।
मंच संचालन डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी केडेट बिट्टू कुमार ने किया । अंत मे प्रदर्शनी का आयोजन एव रैली निकाली गई । जिसमें जल की रक्षा जीवन की सुरक्षा तथा जल ही जीवन है के नारे लगाते हुए छात्र छात्राओं ने लोगो को जागरूक किया । मौके पर डॉ. गगनदेव चौधरी,गौरी शंकर, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों व छात्र छात्रों मौजूद थी ।