संजीव मिश्रा,वरीय संपादक/INN
कहलगांव, भागलपुर।
पीरपैंती थाना अंतर्गत हीरानंद निवासी गाँधी युवा मंच के जिला संगठन मंत्री ऋषिकेश तिवारी ने जानकारी दी कि किसी अज्ञात लोगों के द्वारा मोबाइल न0- 8350040118से जान मारने की धमकी लगातार दो दिनो से दिया जा रहा था।
पीरपैती थाना में लिखीत आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाई का मांग किया है। उक्त धमकी देने के बाद ऋषि केश तिवारी व उनके परिवार मे दहशत है कि कोई हामला न हो जाए ।
वही गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव व प्रदेश अध्यक्ष बिनोद यादव फौजी ने बताया कि:
पुलिस मामला को गम्भीरता से ले और अपराधी को अविलंब गिरफ्तार करे अन्यथा चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगे ।