रंजन कुमार (सासाराम)
आज सासाराम में एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना तब हुआ जब दरीगांव थाना के सिकरिया पंचायत के सेमरी गांव निवासी सुखारी चंद्रवंशी उर्फ रामविलास सड़क पार कर रहे थे तो हादसे के शिकार हो गए। थोड़ी देर के लिए घटना के बाद सड़क जाम हो गया। बताया जाता है कि दरिगांव थाना के धनपुरवा पुल के पास एनएच-2 यह हादसा हुआ है। इसमें सुखारी चंद्रवंशी की मौत हो गई। काफी देर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा। स्थानीय लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं।