इंट्रो:- बालू वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी रजौन थानेदार अनभिज्ञ
CRIME INN DESK
रजौन थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंहनान पंचायत के रामपुर गांव में बीते 26 जून को संध्या 07:30 बजे जमकर गुंडागर्दी के साथ कई राउंड फायरिंग की गई थी. जिस मामले में भागलपुर रेंज डीआईजी विकाश वैभव ने गंभीरता से संज्ञान लिया हैं. और अविलंब बांका एसपी को जांच कर कठोर कार्रवाई की बात कही हैं. डीआईजी का असर सिंहनान पंचायत में दिखने लगा हैं. बीती शाम से लेकर मध्य रात्रि तक सिंहनान पंचायत के रामपुर गांव के एक एक गली-मोहल्ले का भारी पुलिस बलों की संख्या में छापेमारी की गई जिससे भारी मात्रा में अवैध बालू डंप जप्त की गई और सीधे मौके ए वारदात पर खान एवं भूतत्व विभाग पदाधिकारी बांका विजय कुमार ने जप्त कर सारी डंप की गई बालू अपने साथ ले गई.
उल्लेखनीय इस बात की हैं कि 26 जून को संध्या अमरपुर थानाक्षेत्र के बीरमां गांव निवासी राजेश कुमार झा बिजली मिस्त्री को छोड़ने अपने मोटरसाइकिल से रजौन जा रहे थे. डीआईजी को दिये आवेदन में बताया गया कि शाम के 07:30 बजे रामपुर गांव के बाबा नंदीश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे तभी बालू माफिया शराब पी रहे थे. जैसे ही मुझे देखा पकड़कर जमकर मारपीट की और दहशत पैदा करने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की जिससे समस्त पंचायत थर्रा उठा. और मौके पर बालू माफिया ने कहा यह बीरमां का हैं गोली मारो जिससे किसी तरह बचकर मैंने अपना जान बचाया. पुनः ग्रामीणों को सूचना दी जैसे ही ग्रामीण घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पुन: दहशत फैलाने के लिए जमकर गोलीबारी की.
गोलीबारी होते देख रजौन थानेदार को सूचना दी लेकिन थानेदार बालू माफिया की सांठ-गांठ में संलिप्त होने के कारण मामले को रफा दफा करने के फिराक में थे. नये थानेदार उमेश प्रसाद लगातार बालू माफिया से सांठ-गांठ रखकर कभी बच्चे तो कभी बूढ़े के साथ साथ मवेशी की जान जा रही हैं. विगत दिनों पहले भी सिंहनान पंचायत के कैथा भगवानपुर गांव में भी अवैध बालू से मासूम बच्चे की कुचलकर मौत हो गई और थानेदार रफा-दफा में मशगूल रहे. मामला काफी सुर्खियों में रहा था और ग्रामीणों के बीच थानेदार घिर गये थे.
ग्रामीणों के बीच घिरे रजोंन थानेदार उमेश प्रसाद ।
फिर भी थानेदार सचेत नहीं हुए.
इस बावत डीआईजी विकास वैभव ने पीड़ित व्यक्ति को हरसंभव भरोसा दिलाया कि आपलोग भयमुक्त होकर रहे. बारिकी-बारिकी से हर एक पहलु पर जांच पड़ताल की जायेगी. और दोषी व्यक्ति बालू माफिया को जिला बदर किया जायेगा.