प्रकाश राज, इंडिया न्यूज़ नाउ ।
हाजीपुर/ वैशाली ।
झारखंड में माबलिचिंग से हुई तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में जिले के सराय थाना क्षेत्र के मरीचा सराय गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सूरज चौक के निकट जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। वे लोग हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और इस मार्ग से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि झारखंड में तबरेज अंसारी को प्रताड़ित कर हत्या कर दी गई है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जाम हटने के बाद उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। इस संबंध में सराय के थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो ने बताया कि झारखंड में किसी की हत्या हुई है उसी के विरोध में आक्रोशित होकर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सड़क जाम किया।