पंकज ठाकुर,इंडिया न्यूज नाउ।
रजोंन ,बांका।
शराब बंदी के बाद भी धड़ल्ले से जारी है शराब का कारोबार एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी घटना है। शुक्रवार को कोतवाली जगदीशपुर मार्ग के समीप धनकुंड के पूर्व शराब तस्करी की गुप्त सूचना सहायक थाना नवादासहायक थाना नवादा बाजार पुलिस को गुप्त सूचना मिला की शराब तस्कर नवादा के रास्ते रजौन शराब लेकर आ रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए मोटरसाइकिल जांच अभियान शुरू की और जांच क्रम में एक बाइक सवार की बिग पर बियर लोड था पुलिस को देख कर वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा लेकिन मौके पर पुलिस ने उसे धर दबोचा जिसके पास से 500ml के कैन बियर 30 बोतल शराब बरामद की गई। पकड़े गए युवक का नाम संयोग तिवारी बताया जा रहा है। जो भागलपुर के मोजाहिदपुर का निवासी है। सहायक थाना नवादा बाजार थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया गया। वही पुलिस बता रहा है की शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ लेकिन कुछ ग्रामीणों का कहना है की दो तस्कर गिरफ्तार हुआ है। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। जबकि स्थानीय लोगों का मानना है कि दो तस्कर गिरफ्तार हुए थे फोन आ गया जिसे पुलिस की मजबूरी हो गई छोड़ना और दूसरे को चालान कर दिया गया यह चर्चा पूरी नवादा बाजार में आपके तरफ फैल रही है