गोपालगंज भोरे से अजीत कुमार श्रीवास्तव
इंडिया न्यूज नाव।
भोरे। भोरे थाना क्षेत्र के अमहि मिस्र गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया बताया जाता है कि बिजली देवी पति उमेश शाह ग्राम अमाही मिस्र अपने खेत में धान का बीज पटवन कार्य हेतु गई हुई थी तभी गांव के ही शिव शाह, कुमकुम देवी, लीलन कुमार, किस्मावती देवी लाठी डंडा लेकर आए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर बिजली देवी का सर फोड़ दिया और गले से मंगलसूत्र निकाल लिया शोर शराबा सुनकर अगल-बगल खेत में कार्य कर रहे किसान दौड़ते हुए आए और बीच-बचाव कर बिजली देवी को भोरे रेफरल अस्पताल लाए जहां बिजली देवी का इलाज किया गया इलाज के बाद बिजली देवी ने भोरे थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है