दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आज मौसम ने अचानक करवट ले ली है । शहर सहित आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल गयी है । बारिश के बाद ब्लॉक परिसर में जमे पानी मे बच्चों ने खुब मजे लेकर एक दूसरे को पानी के छीटे पराते नजर आये । वही आसपास के ग्रामीण इलाकों के किसानों के चेहरे पर खुशियां देखी गई ।धान बोआई सहित कई कार्यो के लिये बारिश का होना शुभ माना जा रहा है ।वही आधे घण्टे से ऊपर जोरदार बारिश के बाद मालगोदाम रोड सहित शहर की मुख्य सड़को पर जाम लग गया । स्थानिय 32 नम्बर रेलवे गुमटी से लेकर महावीर चौक, थाना चौक, गंज रोड, ब्लॉक रोड में बड़े वाहन घण्टो जाम में फंसे रहे ।
कुछ दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर के रख दिया था ।लगभग एक सप्ताह से दिनों में शहरों के पारे में चार से पाँच डिग्री की बढ़ोतरी हुई । कुछ दिनों से भीषण गर्मी से शहरवासी तप रहे थे और जनजीवन पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा था । बुधवार को आसमान में काले काले बादल छाए और तेज आँधी के साथ बारिश शुरू हुई ।
थोड़ी सी बारिश से ही नप के कई मुख्य सड़को पर जगह जगह जलजमाव की समस्या भी उत्पन हो गई जिसमें ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड सहित अनुमंडल परिसर, अनुमंडल अस्पताल परिसर में भी जलजमाव देखा गया ।