Intro.जिले के कुल 60 हजार 3 सौ 2 लाभूको को मिल रहा है विभिन्न योजना से पेंशन
28 जून तक सभी लाभूकों का सत्यापन करने को लेकर सीओ को मिला निर्देश*
बद्रीप्रसाद गुप्ता,(लातेहार) ।
जिले के प्रत्येक पेंशनधारी को पेंशन मिले इसे लेकर उपायुक्त राजीव कुमार द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है एवं साफ निर्देश दिया है कि एक भी चिहिंत लाभूक पेंशन से वंचित होंगे तो सबंधित पदाधिकारियों पर जबावदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त श्री कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों को केन्द्र प्रायोजित सामाजिक सहायता कार्यक्रम एनएसपी एवं राज्य योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अधीन लाभुकों का वार्षिक सत्यापन कर प्रतिवेदन सौंपने की बात कही है। इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन 60 से 69,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन 80 वर्ष से आयू से अधिक,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन,राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राज्य विधवा सम्मान,आदिम जनजाति पेंशन एवं एचआइवी एडस एवं स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन का सत्यापन करने का निर्देश दिया है।
*जिले में 60302 लाभूक को मिलता है पेंशन*
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जिले के कुल 60 हजार 3 सौ 2 लाभूको को पेंशन की राशि दी जाती है। जिसमें बालूमाथ के 6406,बारियातू 4281,बरवाडीह 7757,चंदवा 6687,गारू 3340,हेरहंज 2566,महुआडांड़ 6731,लातेहार 12136, मनिका 8486 एवं लातेहार नगर पंचायत के कुल 1902 लाभूको को पेंशन की राशि दी जा रही है।
*बैंक से सबंधित समस्या का हल करने का दिया निर्देश*
उपायुक्त राजीव कुमार ने जिले के सभी चिंहित विधवा,दिव्यांग,वृद्धा समेत अन्य पेंशन की राशि मिलने में आने वाले समस्या समाधान को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार के द्वारा सबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पेंशन की राशि बैंक के खाते की समस्या के कारण पेंशनधारियों तक नहीं पहुंच पाती है ऐसे में लाभूक लाभ मिलने के बावजूद थी वंचित हो जाते है।