बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार बालुमाथ।
बालुमाथ। बड़का बालुमाथ मे आज आजीवका महिला ग्राम संघटन समूह के कार्यालय का उद्घटान किया गया जो सेरेगड़ा मुखिया सुरेंद्र उराव ने फीता काटकर किया। वही ज्ञात हो की इस आफिस के उद्घाटन के पूर्व मुखिया जी ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बैठकर इस इस आफिस के बारे मे जानकारी दी। रिपोर्ट बद्री गुप्ता लातेहार जिला ब्यूरो की रिपोर्ट