संजीव मिश्रा,वरीय संपादक
भगालपुर ।
बिजली विभाग होश में आओ,बिजली विभाग मुर्दाबाद और विभाग हाय हाय के नारों के साथ पीरपैंती में मंगलवार को गाँधी युवा मंच के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया ।
इस आक्रोश मार्च का नेतृत्व अध्य्क्ष मनोज यादव के द्वारा किया गया।
आक्रोश मार्च हीरा गेस्ट हाउस से शेरमारी बाजार ,गोशला,सुन्दरपुर से होते हुए पीरपैंती पावर सब स्टेशन तक गया ।
पावर स्टेशन को लिखित ज्ञापन की प्रतिलिपि दिया गया ।आक्रोश मार्च प्रखंड परिसर में एक सभा में तब्दील हो गया ।यहाँ पर गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव,राष्ट्रीय सचिव-अजय चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष-बिनोद यादव फौजी,प्रदेश उपाध्यक्ष-वरूण गोस्वामी,जिला मन्त्री -मनोज कुमार,जिला प्रवक्ता -मूकेश गोस्वामी,जिला मन्त्री-परशुराम शर्मा,जिला संगठन मंत्री-ऋषिकेश तिवारी,पीरपैंती प्रखंड महामंत्री-नारायण साह ने सभा को सम्बोधित किया ।
सभा की अध्यक्षता वरूण गोस्वामी ने किया और मंच संचालन बिनोद यादव फौजी ने किया ।सभी वक्ताओं ने नियमित विद्युत आपूर्ति पर जोर दिया और विभाग में फैले भ्रष्टाचार को इसके लीये दोषी ठहराया ।इस अवसर गाँधी युवा मंच के सैकड़ो सदस्य और समर्थक मौजूद रहे । अन्त में प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार को ज्ञापन दिया गया ।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति में सकारत्मक सुधार का आश्वासन दिया है ।
अब देखना यह है कि इस आक्रोश मार्च के क्या नतीजे निकलते हैं ये तो आनेवाला वक्त ही तय करेगा।