विवेक यादव,पटना।
मुज़फ्फरपुर में एईएस से पीड़ित बच्चों की मौत पर चौतरफा हमले से घिरे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे मांगे जाने की ख़बर निराधार साबित हुई है. बिहार ब्रेकिंग के सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री से मुख्यमंत्री ने कोई इस्तीफा नहीं मांगा है और ये ख़बर पूरी तरह गलत है. दिन भर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे मांगे जाने की ख़बर बड़े पोर्टलों पर चलती रही और इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी चलता रहा. ख़बरों के मुताबिक मंगल पांडेय की कुर्सी पूरी तरह से सुरक्षित है. वैसे स्वास्थ्य विभाग को इस बीमारी की रोकथाम और राज्य में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया है. बीजेपी और जदयू के रिश्तों में जिस तल्ख़ी की बात की जा रही है वो दरअसल कहीं ज़मीन पर नहीं दिख रही. अब ये बड़ा सवाल है कि लोकप्रिय पोर्टल भला ऐसी निराधार ख़बरों को क्यों हवा दे रहे हैं. मंगल पांडे पर बीजेपी और जदयू का भरोसा कायम है और बिहार में एनडीए की एकता भी मजबूत है.