संजीव कुमार प्रजापति, इंडिया न्यूज़ नाउ।
असम: अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के अंतर्गत गोलाघाट नगर युवा समिति कानू समाज के सौजन्य से गोलाघाट भोजपुरी विवाह भवन में 23 जुन रविवार शाम 7 बजे एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सरोज कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में सभा का संचालन किया अजय कुमार गुप्ता ने और सभा का उद्देश्य व्याख्या किया नगर युवा सचिव आनंद गुप्ता ने। सभा के बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की मद्धेशिया समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी का जन्मोत्सव 31 अगस्त 2019 शनिवार को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। युवा समिति के उपाध्यक्ष ने बताया की कुलगुरु का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष भाद्र मास के कृष्ण जन्माष्टमी के बाद प्रथम शनिवार को मनाते आये हैं। वहीं उपस्थित महिला उपाध्यक्ष ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष से अधिक समय व सहयोग देकर विशेष अतिथियों को भी बुलाया जाएगा और सम्मानित किया जाएगा। संयुक्त सचिव अक्षय कुमार कानू और राहुल कानू ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों को समाज से जोड़ने और हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। गोलाघाट कानू समाज के सौजन्य से प्रति वर्ष बाबा गणिनाथ के जन्मोत्सव मनाने के साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर लगवाना जैसे सामाजिक कार्यों में अग्रसर रही हैं।