दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
स्थानीय थाना परिसर में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन ना करने,अपने दैनिक जीवन में शराब से सम्बंधित किसी भी प्रकार की गतिविधियों को शामिल न करने,शराबबंदी के लिये जो भी विधि सम्मत कारवाई हो उसे करने साथ ही अपने आप मे शराब से सम्बन्धी किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर कठोर कारवाई का भागीदार बनने का शपथ लिया ।
मौके पर कई एसआई,महिला सिपाई, पुरुष सिपाही इत्यादि मौजूद थे ।