अरुण कुमार,मसौढी़ / पटना ।
आर्यभट्ट के महान नगरी तारेगना में स्थित एक समाजसेवी संस्था “कन्या विवाह एवं महिला जनकल्याण सोसाईटी” एस०डी०एम आवास के सामने मसौढ़ी पटना द्वारा एक अनोखी पहल “सचिव” शैलेश कुमार के सौजन्य से कन्या विवाह विदाई सामग्री का वितरण स्थान-श्री दीनानाथ मिश्रा के मकान में कदीरगंज (नेतौल) में संस्था के द्वारा महिला सशक्तिकरण बाल-विवाह एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन के दिशा में कारगर भूमिका निभाई। संस्था के द्वारा सर्वेक्षण के उपरांत तीन गरीब कन्याओं को 18 वर्ष प्राप्त कर विवाह के बंधन में कल के दिन बंधने जा रही चन्दा कुमारी पिता-रामजी बिन्द,निक्की कुमारी नीरज कुमार गुप्ता,ममता कुमारीपिता-रामजीवन साव कन्याओं को संस्था के द्वारा विवाह विदाई सामग्री ट्रंक,तोषक,तकिया,रजाई,बेडशीट,वर-वधु वस्त्र,श्रृंगार बॉक्स,श्रृंगार सामान एवं अन्य सामग्री का वितरण संस्था के कार्यकर्ता के द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर संस्था के नालंदा जिला निरीक्षक कुंदन कुमार मिश्रा,सुनील पासवान (बेरथु),श्याम कुमार,सुनील कुमार,दीनानाथ मिश्रा,चन्दन कुमार,रोहित राज,कोमल कुमारी,पूजा कुमारी एवं अन्य लोग मौजूद हुए।