विवेक मुस्कान इंडिया न्यूज नाउ
दरभंगा : सांसद गोपालजी ठाकुर ने आज यहां बिहार में पहली बार मैराथन का आयोजन को बेहतर कार्य बताया। बेनीपुर अनुमंडल के लक्ष्मणपुर में सांसद आज बिहार इंटरनेशनल मैराथन के वेब साईट को लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के लिए शौचालय, गैस-सिलिंडर, बिजली एवं स्वास्थ्य वीमा दिया है और गरीबों के लिए हमेश कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणपुर में बिहार सरकार ने डिग्री कॉलेज की स्थापना की है और यहां शीघ्र शैक्षणिक कार्य भी शुरू होंगे। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही दरभंगा से हवाई उड़ान शुरू की जाएगी। बाढ-सुखाड़ का स्थाई निदान किया जाएगा। इसके तहत नदी व तालाबों का उराही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के ईलाज के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे और ईलाज के लिए अनुशंसा भी करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों के साथ वे सामान व्यवहार करेंगे। मैराथन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे खेल को बढावा मिलेगा। इससे पहले सांसद को मिथिला की परंपरा के अनुरूप स्वागत किया गया और उन्हें मिथिला पेंटिंग भेट की गई। इस अवसर पर धावक रमणजी यादव, राहुल ठाकुर, राम पदारथ ठाकुर, शंकर भगवान पूर्वे, राधे श्याम झा, समसुल होदा, मणिकांत मिश्रा, पिन्टु झा, विजय कुमार गुड्डु आदि शामिल थे। बेनीपुर जाने के क्रम में सांसद को जगह-जगह फूल-माला से स्वागत किया गया।