विवेक मुस्कान इंडिया न्यूज नाउ
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार को आज कार्यकाल पूरा होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि श्री कुमार डेढ साल के अवधि में जिस निष्ठा से कार्य किये वह उनके विशाल व्यक्तित्व को दिखाता है। इस अवसर पर विकास पदाधिकारी डॉ. के.के साहु ने उनके किये गये कार्यों की विवेचना की। वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह कठिन कार्य मैने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव निशीथ कुमार राय ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एन. के अग्रवाल ने किया।