आरिफ हुसैन जामताड़ा
अंतराष्ट्रीय योग दिवस-21जून को जामताड़ा जिला अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ बृहतस्तर पर मनाने हेतू संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जिले 118 पंचायत एवं 6 प्रखंड हेतू कुल 124 प्रशिक्षकों की सूची जिलां को उपलब्ध करा दे साथ ही सभी को निर्धारित समय के बारे में भी बता दिया जाय ताकि समय से योग कार्यक्रम प्रारंभ हो जाय। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दिनांक 16-06-2019 को *पंचायत स्तर पर सेमिनार* का आयोजन कर सभी को अंतराष्ट्रीय योग दिवस को भव्यता से मनाने हेतू सारे दिशा निर्देश दे दे। दिनांक 17-06-2019 को पूरे जिले में *रन फ़ॉर योगा* का आयोजन किया जाएगा इस हेतू सभी तैयारियां पुर कर लेने का निदेश सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि रन फ़ॉर योगा दिनांक 17-06-2019 को सुबह 5:30 बजे चंचला मंदिर से गांधी मैदान तक आयोजित की जाएगी। इसमे जिला सभी अधिकारीयो के साथ-साथ, स्कूली बच्चे, जिला नागरिक से उपायुक्त द्वारा अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रन फ़ॉर योगा को सफल बनावे। उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन, जामताड़ा को निदेश दिया गया कि र फ़ॉर योगा हेतू टी-शर्ट टोपी के अलावे अन्य सारी तैयारियां पूर्ण करा लें। उपायुक्त द्वारा कहा गया कि दिनांक-18-06-2019, 19-06-2019 एवं 20-06-2019 को योग का अभ्यास कार्यक्रम मुख्य स्थल गांधी मैदान में आयोजित की जाएगी। सभी अधिकारी एवं जिलेवाशी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने हेतू स्थल का चयन के दिनांक-16-06-2019 तक इसकी सूची उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा दे। साथ ही जिलां शिक्षक अधीक्षक को निदेश दिया गया कि कौन से प्रशिक्षक द्वारा किस प्रखंड अथवा पंचायत में योग कार्यक्रम को आयोजित किया जाना है कि सूची स्थल टैगिंग के साथ उपलब्ध करा दे। उपायुक्त द्वारा कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है।
नियमित योग करने से शरीर के सभी अंग सुचारु रूप से कार्य करते हैं। योग के विभिन्न आसनों से शरीर के अलग-अलग हिस्सों को फायदा पहुंचता है। योग में शरीर के हर छोटे से छोटे अंग का व्यायाम होता है। अतः हम सभी को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए एवं प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना चाहिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता नन्द किशोर लाल, सिविल सर्जन आशा एक्का, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर, संबंधित अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।