वरीय संवाददाता पंकज ठाकुर।
रजोंन,बांका।
स्थानीय रजौन प्रखंड अंतर्गत चिल्का बरअशो ता पंचायत के 3 वार्डों को आज फिर से जल नल कल योजना के तहत जांच किया गया ।
जांच अधिकारी प्रखंड के अंचलाधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी प्रखंडों को जांच किया गया था लेकिन इस पंचायत से दोबारा जांच करने की आवेदन मिली थी।
आज जब जांच करने पहुंचे अंचलाधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि इन तीनों वार्डों में से किसी ने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है ।
मोटर का रखरखाव भी उचित तरीके से नहीं किया गया है जबकि कई जगह पानी बह रहे हैं जिसकी सूचना जिला को लिख कर दिया जाएगा ।
वहीं इस पंचायत में कई ऐसे वार्ड हैं यहां राशि का तो उठा हो चुका है ,लेकिन काम अभी तक नहीं हो पाया है कुछ और भी जल्द ही ध्यान दिया जाएगा ।
इसके बाद अंचलाधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि कई जगह पाइप तोड़ दिए गए हैं तो कई जगह पानी बर्बाद हो रहा है इसके लिए जनता को खुद आगे आना होगा क्योंकि सरकार के कर्मचारी हर जगह नहीं होते हैं।
कमोबेश जांच में कई खामियां पाई गई इधर इस पंचायत में जांच होने के बाद कई पंचायतों के प्रतिनिधि के होश उड़े हुए हैं जबकि लोगों का का मानना है कि इन तीनों वार्डों में जल नल कल के नाम पर खानापूर्ति की गई है ।और सरकार द्वारा दी गई राशि का जमकर बंदरबांट हुआ है जिस की कलई अब खुल सकती है ।