आरिफ हुसैन जामताड़ा।
लोक सभा चुनाव 2019 में स्वीप कार्यक्रम के तहत सेल्फी कांटेस्ट का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर जिला में फेसबुक पेज *”मेरा वोट मेरा अधिकार”* बनाया गया था। जिसमे सभी जामताड़ा वाशियो से कहा गया था कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उपरांत अपनी/अपने परिवार/दादा-पोता/पति-पत्नी/पिता-पुत्र के साथ सेल्फी लेकर जिले के उक्त पेज पर अपलोड करे। बेहतर सेल्फी लेने वाले को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त परिप्रेक्ष में आज समाहरणालय सभगार में बेहतर सेल्फी लेने वाले जिले के कुछ लोगो को उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले लोगो की विवरणी इस प्रकार है- ●-ज्योति बन्दना ससुर-काशी नाथ चौबे, ●- संजय अग्रवाल ●-सूरज अग्रवाल ●-ज्योति बन्दना एवं पति ●-उत्तम चौबे एवं पत्नी ●-राजेश कुमार ●-दिनेश हलवाई ●-विजय बर्णवाल एवं पत्नी ●-अंगभूति झा एवं पत्नी ●-चंदन परशुरामका एवं पत्नी ●-सुमित शरण ●-राजा पॉल। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगो द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम जिले में बहुत ही सफल रहा। स्वीप के तहत कई तरह के कार्यक्रम यथा-मानव शृंखला, मैराथन दौड़, मेहंदी प्रतियोगिता, फैशन शो, कवि सम्मेलन, जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन सभी का असर मतदान के दिन देखने को मिला।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता नन्द किशोर लाल, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण रामबृक्ष महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर, स्थापना उपसमाहर्ता कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, मोतिउर रहमान एवं सेल्फी प्रतिभागी उपस्थित थे।