आरिफ हुसैन जामताड़ा।
जामताड़ा : स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से जिले के 130 आंगनबाड़ी केंद्रों में मासिक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं व शून्य से पांच वर्ष आयु वाले बच्चों को विभिन्न प्रकार का टीका दिया गया। टीकाकरण शिविर का आयोजन आंगनबाड़ी कर्मियों की देख रेख में संपन्न हुई। वहीं एएनएम द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। शिविर के संचालन में स्वास्थ्य सहिया व साथी सहिया का भी सराहनीय योगदान रहा। मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र मदनाडीह टू में एएनएम मंजू कुमारी,सहिया साथी राधिका देवी समेत सेविका-सहायिका ने गर्भवती महिला व शुन्य से पांच वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया। टीकाकरण प्रभावी साबित हो इसको ले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने संबंधित केंद्रों का भ्रमण कर संचालित टीकाकरण गतिविधियों की जायजा लिया। इस क्रम में ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का ने कहा की शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम करने में मासिक टीकाकरण अहम साबित हो रहा है। आवश्यकता है लोगों में मासिक टीकाकरण के प्रति जागरुकता लाने की।