INN DESK
बांका :- गौरतलब है कि चांदन प्रखंड क्षेत्र के विधुत विभाग के जेई वाहन चेकिंग के दौरान तीन बोतल बियर के साथ गिरफ्तार हो गये, जानकारी के अनुसार शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ चलाये जा रहे थे, इस अभियान के दौरान चांदन प्रखंड क्षेत्र के जेई मोटरसाइकिल जिसका न० JH-15N-7360 तीन बोतल बियर के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
ग्रामीणों का कहना है कि अमित कुमार डियूटी छोड़कर शराब पिनें में व्यस्त रहते थे और जनता से अवैध वसूली का काम किया करते थे, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कटोरिया डिवीजन बांका के एसडीओ अजित कुमार के मिली भगत से ये रोज शराब मंगवाया करते थे और अपने जूनियर स्टाफ के साथ डर धमकाकर अवैध पैसा वसूली का काम किया करते थे।