बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
घटना रुद गाँव के किनारे रेलवे ट्रैक के बगल का बताया जा रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि घटना बीते दिन की है मगर अबतक रेवले प्रसाशन को इसकी सूचना नही दी गयी है
रेलवे के ट्रैक मैन ने जब शव को देख कर छोड़ दिये और कहे कि हमारा ट्रैक किलियेर है इसलिए उसने भी घटना की जानकारी रेवले को नही दी
शव को देख चल दिये
*शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है*
*शव की पहचान अब तक नही हो पायी है।न ही कोई पुलिस प्रसाशन अबतक शव को अपने कब्जे में लिया है*
*शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है।शव मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गयी है ।