रंजन कुमार (सासाराम)
सासाराम नगर परिषद एक बार फिर चर्चा में है। आज नगर परिषद सासाराम की मुख्य पार्षद कंचन देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वे परिवारिक मामलों को अपने इस्तीफा का कारण बता रही हैं। कंचन देवी के इस्तीफा देने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया की आने वाले 10 दिन के अंदर सासाराम नगर परिषद में नए मुख्य पार्षद के लिए चुनाव होगा। गौरतलब है कि नगर परिषद सासाराम के बोर्ड के गठन का दो साल पूरा हो चुका है। 9 जून को दो साल पूरा होते ही पक्ष-विपक्ष में फिर से तनातनी देखने को मिल रही है। ऐसे में मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायत से पहले ही निवर्तमान मुख्य पार्षद कंचन देवी ने नया दांव खेल दिया। वे खुद इस्तीफा देकर संभवत फिर से मुख्य पार्षद के लिये चुनाव को लेकर मैदान में आ जाएंगी। सूत्र बताते हैं कि नगर परिषद सासाराम के नए बोर्ड के गठन के लिए पक्ष-विपक्ष दोनों अपना-अपना समर्थन एकत्र करने में लगे हैं। 40 वार्ड पार्षदों वादे वाले इस नगर परिषद के 30 से अधिक पार्षद फिलहाल भूमिगत हैं