वरीय संवाददाता पंकज ठाकुर,INN
रजोंन,बांका ।
आखिर जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी नकली बीज विक्रेताओं पर अब तक कोई कार्यवाही न हो पाना जनता पचा नहीं पा रही है।
अब चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है ।
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो यह कारोबार कई वर्षों से फल-फूल रहा था जिसे कई राजनीतिक आकाओं का भी संरक्षण हासिल है ।
इधर कई किसानों के दिल आज भी कचोट रहे हैं कि यहां के बीज ने कई बार धोखा दे दिया , जिसकी शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी से कई बार किया गया ।
अब शक की सुई घूमने लाजमी है प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर आखिर इतने शिकायत के बावजूद इन किसानों का शिकायत क्यों नहीं सुना गया ।
कहीं ना कहीं इन किसान को हाशिए पर रख दिया गया ।अब यहां पर यूं कहें कि अफसरशाही कहीं ना कहीं साफ दिख रही है । जबकि इधर 4 दिन बीत जाने के बाद भी इन अभागे किसान को उचित इंसाफ की अब तक गुहार लगानी पड़ रही है।
इधर प्रखंड पुलिस का मानना है कि अभी तक उनको इस ओर कोई सूचना ही नहीं दिया गया है ।
फिलहाल तो मामला एक दूसरे के दोषारोपण पर चल रहा है। क्या इतने के बावजूद भी नकली बीज विक्रेता के खिलाफ कोई ठोस कदम उठा पाएगी कृषि विभाग के अधिकारी।
यह प्रश्न फिलहाल सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है और जवाब देने में कृषि विभाग के हलक सूख रहे हैं
फिलाल जो भी हो अब तक एफ आई आर दर्ज ना होने से सैकड़ों किसान मर्म आहत हैं ।
इधर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के छुट्टी पर जाने से कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं ।