दिवाकर कुमार, इंडिया न्यूज नाउ।
बगहा नगर परिषद के नए नगर परिषद कार्यालय परिसर में बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता नप सभापति ज़रीना खातून ने की।बैठक में निम्नांकित विषयों पर विचार विमर्श किया गया ।पुर्व में बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों के आलोक में किये गए कार्यों की मूल्यांकन जनहित से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा सहित
स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2019 में नगर परिषद बगहा के रैकिंग में आयी गिरावट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।सफाई कार्यो को और भी बेहतर को लेकर चर्चा की गई।नगर परिषद बगहा अन्तर्गत बारिश पूर्व विशेष अभियान चलाकर सभी नालों की सफाई एव कच्चे नालों के निर्माण पर विचार विमर्श की गई।मच्छर निरोधक दवा के छिड़काव संबंधित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।नगर परिषद के सभी वार्डों में अतिक्रमण पर विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने की चर्चा की गई।वही बैठक में उपस्थित गणमान्यों ने नगर परिषद की समस्याओं से अवगत कराया। जिसके आलोक में नप सभापति द्वारा त्वरित निष्पादन करने की बात कही गई।बैठक में उपसभापति जितेन्द्र राव,सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार रजक, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य जुगनू आलम के अलावे सुभाष चौधरी,दयानंद बैठा एवं बगहा नगर परिषद के सभी सम्मानित वार्ड पार्षदगण मौजूद रहे।