फोटो- सन्हौला थाना में जब्त शराब
INN, सन्हौला, भागलपुर
सन्हौला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो जगहों से भारी मात्रा में देशी-विदेशी बरामद की है। सन्हौला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से एक टाटा नैनो कार पर भारी मात्रा में शराब की खेप लगाई जा रही है। सन्हौला थानाध्यक्ष ने कार सहित शराब की बरामदगी हेतु झारखंड से आने बाली वैसा-सन्हौला मार्ग पर नाकेबंदी कर दी। नैनो कार पर तीन पेटी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। सन्हौला थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से झारखंड निर्मित इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल की 48 बोतल, गॉड फादर बियर 650 एमएल की 12 बोतल एवं मशालेदार पाउच 200 एमएल की 85 पाउच बरामद हुई है। नैनो कार से बमबम कुमार यादव, पिता विनय यादव, ग्राम कसबा खेरई, शाहकुंड व सोनू कुमार यादव, पिता स्व. विभीषण यादव, ग्राम शाहकुंड को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थित नदियामा मोड़ के निकट मंटू यादव, नदियामा, गोराडीह वासी को दो बोतल महुआ शराब व बिना नंबर की पैसन प्रो बाइक साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।