INN DESK
जगदीशपुर: जिले के जगदीशपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सन्हौला मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर सीआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं. मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्हौला से बस भागलपुर आ रही थी .ठीक उसी क्रम में सीआईटी की टीम ने जगदीशपुर के सन्हौला मोड़ पर नाकेबंदी कर बस में दो कारोबारी सहित ब्रांडेड शराब जप्त की.कारोबारी रंजन कुमार पिता- महादेव मंडल मिरजानहाट भागलपुर , मो0 वसीम पिता- मो0 मुख्तार अमरपुर बांका का रहने वाला हैं.
जगदीशपुर थानाक्षेत्र शराब माफिया के लिए सेफ जोन का अड्डा बना हुआ हैं. विगत दिनों पहले भी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बड़ी कार्रवाई कर शराब के साथ साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन पुन: आज शराब माफिया ने साबित कर दिया कि तू डाल डाल मैं पात पात.
जप्त शराब की सूची इस प्रकार हैं:-
1-Blender pride 350 ml- 04 pcs
2- Signature 350 ml -04 pcs
3- Royal stag challenge 350 ml- 10 pcs
4- Bacardi Rum 375 ml- 01 pcs
5- God Father Bear 500 ml- 08 pcs
06- Royal Stag 180 Ml- 70 pcs.