दिवाकर कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
बगहा ।सीसीटीवी कैमरा खंगालने मे जुटी प्रशासन
बगहा(12जून2019):-बगहा नगर के बगहा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर में एक महिला से कैश लेकर जा रही थी कि उक्त समय अज्ञात चोर ने महिला से कैश लेकर रफूचक्कर हो गया।समाचार के मुताबिक करीब 40 वर्षीय महिला स्टेट बैंक बगहा बाजार शाखा में अपना कैश रुपया पच्चास हजार रुपया जमा करने आई हुई थी। उसी वक्त एक अज्ञात ब्यक्ति लाइन में खड़ा था। जब वह महिला के हाथ मे पच्चास हजार रुपया कैश देखा तो बोला कि मैं भी दो लाख रुपये कैश जमा करने आया हूँ।जिसने अपने पास रखे लपेटे हुए जाली नकली नोट सिर्फ वाइट कागज का बंडल चकमेबाज ने महिला को दे दिया।महिला बहकावे में आकर उसके बात मानने लगी। वही महिला को प्रलोभन देकर अपना कागज का बंडल थमा दिया तथा महिला का ओरिजनल पच्चास हाजर रुपया ले लिया कहा कि मैं अभी रिक्शा स्टैंड के पास से आता हूं। कुछ समय बीत जाने के बाद अज्ञात चकमेबाज वापस नही लौटा ।तो महिला ने पैसा को चेक कर देखी तो उस बंडल में सिर्फ कागज के बण्डल के सिवा कुछ भी नही था। जिसे देख महिला हो हल्ला,शोर शराबा व रोने चिल्लाने लगी। जिसकी सूचना बगहा पुलिस प्रशासन मिली। वही नगर थाना की पुलिस ने अपने दल बल के साथ पहुचकर मामले की जानकारी ली एवं बैंक में लगा सीसीटीबी कैमेरा को खगाल गई। मामले की जांच पड़ताल में जुटे नगर थाना के ए एस आई लालबाबू प्रसाद ने बताया की उक्त महिला बगहा बजार के रामधाम मुहल्ले का निवासी शर्मिला खातुन अपना नाम बताई है। पुलिस का मानना है कि बहुत जल्द ही ढगी करने वाला ब्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खोजबीन की जा रही हैं।