दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
शहर में दोपहर को अचानक काले काले बादल छा गये । जिससे तेज धूप से लोगों को राहत मिली । जैसा कि मौसम विभाग ने पहले ही आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया था । दलसिंहसराय शहर सहित आसपास के क्षेत्र रामपुर जलालपुर, बम्बईया, मालपुर, केवटा, सिमरी, विद्यापति नगर, उजियार पुर, नगरगामा सहित कई गावो में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा के रफ्तार से धूल भरी हवा चलने लगी ।जिससे लोगो मे अफरातफरी मच गई ।चारो ओर सिर्फ धूल ही धूल नजर आ रहा था ।थोड़ी देर बाद जोरदार बारिश हुई जिससे लोगो को धूल भरी आंधी और भीषण गर्मी से राहत मिली ।