आशीष कुमार ,इंडिया न्यूज़ नाउ,।
पटना अपने मानको पर खरा नहीं उतरने वाले बिहार के 136 बीएड कॉलेजों को बड़ा झटका लगने वाला है जिसके लिए बिहार के राज्यपाल में नीतीश कुमार को यह निर्देश जारी किया है। बताते चलें की एनसीटीई के दिशा-निर्देश के मुताबिक बीएड कॉलेजों में जमीन और बिल्डिंग से लेकर शिक्षकों की योग्यता तक का पालन मानक के अनुरूप होना चाहिए लेकिन राज्य के कई कॉलेजों में इन मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। एनसीटीई ने हाल में ही बिहार के 300 से अधिक बीएड कॉलेजों की जांच की थी इस जांच के बाद 136 बीएड कॉलेजों ने दस्तावेज जमा नहीं करवाए। एनसीटीई ने इस मामले में राजभवन को पत्र लिखकर अवगत करवाया, जिसके बाद राजभवन द्वारा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।