अजीत कुमार श्रीवास्तव इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज भोरे
भोरे थाना क्षेत्र के आम्ही मिस्र गांव के अरविंद तिवारी का 12 वर्षीय पुत्र अपने घर पर खेल रहा था तभी अपहरणकर्ता दरवाजे पर पहुंचकर बालक शुभम तिवारी को लालच देकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे तभी बालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया और देखते-देखते आसपास की महिला और पुरुष इकट्ठा हो गए जिससे अपहरणकर्ता भाग निकले आपको बता दें कि अपहरणकर्ता खामपार थाना क्षेत्र के सुभाष तिवारी था भोरे थाना में कांड संख्या 33 /19 के तहत बच्चे की मां की हत्या का आरोप भी दर्ज है और शुभम तिवारी इस कांड का गवाह है। सभापति तिवारी ने बताया की दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति सवार होकर आए और नाती शुभम तिवारी को 15 सो रुपए देकर बहला फुसलाकर मोटर बाइक पर बैठ गए और बाइक स्टार्ट कर भागने के चक्कर में थे तब तक शुभम तिवारी चिल्लाने लगा घर की औरतें एवं आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और शुभम तिवारी एवं सुभाष तिवारी को बाइक से खींच लिया और बाकी बचे बाइक सवार फरार हो गए तब तक किसी ने भोरे थाना में इसकी सूचना दी तुरंत भोरे थाना के अधिकारी वहां पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए सुभाष तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।