इंट्रो ।पिछड़े इलाकों के विकास से ही देश का विकास संभव:- विशाल कुमार मिश्र
बेतिया(11 जून 2019) बेतिया शहर के स्थानीय कमलनाथ नगर में स्थित राष्ट्रीय आजाद मंच के जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय आज़ाद मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता दस दस की टीम बनाकर 20 जून से 30 जून तक जिले के ऐसे इलाकों में पहुंचेंगे जो आज भी विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित होने से वंचित है.ऐसे इलाकों में संगठन के कार्यकर्ता पहुंचकर वहां की सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति का व्यापक सर्वे करेंगे एवं इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री एवं संबंधित जनप्रतिनिधियों को सौपा जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ता वाल्मीकिनगर दोन क्षेत्र,लौरिया,चनपटिया,सहोदरा जमुनिया,मैनाटांड़,नौतन तथा बॉर्डर से सटे क्षेत्रों का समाजिक सर्वे करेंगे.इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि पिछड़े इलाकों के लोगों को भी राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का सकारात्मक प्रयास हो सके.वही जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार दुबे ने कहा कि मंच संवेदना के तहत कार्य करेगी.सर्वे में जीवन व्यवस्था की विविधता,सामाजिक कठिनाई,रीति-रिवाज,अंधविश्वास,बाल श्रम,वाहन साधन,स्वास्थ्य सुविधाएं,शिक्षा व्यवस्था,कुपोषण,बिजली,पानी के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में धर्मांतरण कच्ची सड़क सहित 18 विषयों पर विस्तार से अध्ययन किया जाएगा.उन्होंने कहा कि इन इलाकों की स्थिति सुधारने के लिए सामाजिक चेतना एवं जागरूकता जरूरी है.वहीं विभाग संयोजक दीपक कुशवाहा एवं प्रवक्ता आदित्य उत्कर्ष ने कहा कि आज भी हमारे देश में कई ऐसे बच्चे हैं जो ना चाहते हुए भी पढ़ने की उम्र में काम करने को मजबूर हैं.अनेक आवश्यक संसाधनों के अभाव में व्यतीत होता जीवन हमारे ग्रामीण भारत का आज भी है.सामाजिक संवेदना के तहत उन सभी विषयों के संदर्भ में संवेदनशीलता उत्पन्न करना है जो कि प्रगतिमान नहीं है.क्योंकि देश का विकास तभी संभव है जब पिछड़े इलाकों का सही मायने में विकास हो सके.बैठक का धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव नितेश सिंह ने किया.मौके पर शुभम कुमार,कृतिक राज,राजेश कुमार,निखिल मिश्र,विशाल यादव,अजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।