संजीव मिश्रा, वरीय संपादक INN
कहलगांव, भगालपुर।
कहलगाँव एस एस वी काँलेज होस्टल अनुसूचित जाति के कर्मी 15 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण विगत 8 दिनो से धरणा पे है ।
कोई सुध लेने वाला नहीं था ।मीडिया बंधु के कृपा से आज होस्टल अधिक्षक व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धरणा स्थल पर आये और 6 दिनों मे आवंटन आने कि बात कही ।
20 दिनो मे भुक्तान किये जाने के आश्वसन पर आज धरना समाप्त कर सारे कर्मी अपने काम पर वापस लौटे ।
वहीं आज कल्याण विभाग के आलाधिकारी ने भी गणपत सिंह उच्च विद्यालय के होस्टल व एस एस वी काँलेज अनुसूचित जाति के होस्टल का निरीक्षण किया।
ब्च्चों व कर्मचारियों के तखलिफ से रूबरू हुए और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिये। इस बार्ता कि अध्यक्षता गाँधी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष-मनोज यादव,अधिवक्ता ने किया वहीं मौके पर मंच के पदाधिकारी विपीन पासवान, संजीव मंडल,बिट्टू पटेल,राजू सिंह, राजद के नेता अवनीश कुमार,पूर्व जिला पार्षद मुरली यादव,रालोसपा के पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव के अलावे कई अन्य लोग व धरणा कर्मी उपस्थित रहे ।