आरिफ हुसैन जामताड़ा।
प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को पोषण अभियान के तहत इंक्रीमेंटल लर्निंग अप्रोच का प्रशिक्षण ब्लॉक समूह को दिया गया। इसमें मॉड्यूल 2 के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक सविता कुमारी एवं रीता बेसरा ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की देखरेख और उनकी सहायता किस तरह से कार्यकत्रियां कर सकती है। पोषण अभियान के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण में सतत सीखने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। स्वस्थ भारत प्रेरक नलिनी चौबे ने बताया कि पोषण अभियान को लेकर ट्रेनिंग दी गई इसमें बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किन बिंदुओं पर ध्यान देना है। गर्भवती महिलाओं की देखरेख साफ सफाई के बारे में बताया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान गर्भवती
महिलाओं को पोषक तत्वों के बारे में बताएं साथ ही टीकाकरण कराने को लेकर प्रेरित करें मौके पर जामताड़ा सीडीपीओ रुनु मिश्रा, नारायणपुर सीडीपीओ स्नेहा कच्छप, नाला सीडीपीओ सविता कुमारी फतेहपुर सीडीपीओ रीता बेसरा सहित ब्लॉक समूह के सदस्य मौजूद थे।