रंजन कुमार (सासाराम)
आज सासाराम में गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के वेदा के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 5 मवेशी सहित एक चरवाहे की मौत हो गई। मृतक मनोज यादव गोचहर का निवासी था। बताया जाता है कि वह आज जब अपने मवेशी को चलाने के लिए निकला, तो कुछ मवेशी रेलवे ट्रैक पर आ गए। सामने से आता मालगाड़ी देख वह मवेशियों को रेल ट्रैक से भगाने लगा। इसी बीच बगल के ही रेलवे ट्रैक से एक अन्य ट्रेन गुजरने लगी। जिस कारण अफरातफरी में कई मवेशी उसके चपेट में आ गए। वहीं इसी क्रम में चरवाहा मनोज यादव भी आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सासाराम रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवान मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को बरामद किया। वहीं रेलवे ट्रैक पर से मवेशियों को भी हटाया।