इंट्रो :कोरवाटोली के जंगल मे जेसीबी से वनभुमि मे एक किमी बना दिया गया सङक , वन विभाग मौन।
बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
गारू (लातेहार) :
लातेहार प्रादेशिक वन प्रमंडल अंतर्गत मनिका वन क्षेत्र के सरयू सबबीट के कोरवाटोली जंगल में वन विभाग के बिना एनओसी के संवेदक द्वारा सङक का बना दिया गया.सङक बनाने मे पेङ पौधों को क्षति हुई है. यह वन अधिनियम का उलंघन का उदाहरण है. बावजूद इसके वन विभाग मौनव्रत है.
मालुम हो कि वन अधिनियम के तहत वनभुमि मे विभाग के एनओसी के बिना किसी तरह का कार्य करना वर्जित है.
गारू प्रखंड के उभका से कोयल नदी तक ग्रामीण कार्य विभाग(आरईओ) द्वारा राज्य संपोषित योजना के तहत सात किमी सङक कालीकरण का निर्माण कराया जा रहा है.इस संबंध में कोरवाटोली व उभका के ग्रामीण अमरजीत सिंह,अनिल कुमार, महेंद्र भगत, सुनील सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि आरईओ द्वारा उभका से कोरवाटोली होते हुए कोयल नदी तक सङक का निर्माण किया जा रहा है.सङक का निर्माण मनिका प्रादेशिक वन क्षेत्र अंतर्गत रिजर्व जंगल के वनभुमि मे जेसीबी से एक किमी सङक बना दिया गया.सङक बनाने के दौरान दर्जनों पेङ जेसीबी से उखाङकर गायब कर दिया गया. वन क्षेत्र के वनकर्मियों को सङक निर्माण की जानकारी मिलने के बाद सङक निर्माण करा रहे मुंशी लक्षमण सिंह,सुरेश सिंह को सङक निर्माण कार्य बंद करने को कहा, इसके बाद चार पाँच दिनों तक सङक निर्माण कार्य बंद रहा .बाद मे मुंशी लक्षमण सिंह एवं संवेदक विजय कुमार ने वन भुमि मे जेसीबी से एक किमी सङक का निर्माण करा दिया.इस संबंध मे संवेदक विजय कुमार ने बताया कि वन विभाग से एनओसी के लिए आवेदन दिया गया है, मगर सङक बनाने के बाद एनओसी का आवेदन करना आश्चर्य की बात है.
इस संबंध लातेहार के *डीएफओ* वेद प्रकाश कंबोज ने बताया कि वनभुमि मे बिना एनओसी के किसी तरह का कार्य करना गलत है, इसकी तत्काल जांच करवाता हुॅ , दोषियों पर निश्चित रूप से कारवाई होगी.
*उभका एवं डोरम के जंगल मे बङे पैमाने पर पत्थर तोङकर किया जा रहा सङक का निर्माण,*
ग्रामीणों ने बताया कि वन क्षेत्र के उभका एवं डोरम के जंगल मे अवैध रूप से बङे पैमाने पर पत्थर तोङे गए है, इन पत्थरों को आरईओ द्वारा बनाये जा रहे सङक निर्माण मे प्रयुक्त किया जा रहा है. लातेहार वन प्रमंडल के मनिका प्रादेशिक वन क्षेत्र के डोरम, उभका, खुटीसखुआ, में पत्थरों का जेसीबी से उत्खनन कर बङे पैमाने पर पत्थरों को तोङे जाने से वन व पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड रहा है. इसके अलावा पीरी, मुकुंदपुर आदि क्षेत्रों मे भी बङे पैमाने पर पत्थर तोङे जा रहे है. मगर विभाग व वनकर्मी चुप्पी साधे हुए हैं. रिपोर्ट कैमरा मैन राहुल कुमार के साथ बद्री गुप्ता लातेहार ब्यूरो की रिपोर्ट