रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास जिला में बच्चियों के साथ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में एक महादलित बच्ची के साथ दिनारा के घोड़बछ के आंगनवाड़ी केंद्र में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में दिनारा थाना में एक केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि 4 जून को ही गांव के ही मनचले ने जबरन 14 वर्षीय युवती को उठा लिया तथा उसी गांव के ही आंगनवाड़ी केंद्र में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवती को 2 दिनों तक आंगनवाड़ी केंद्र में रखकर ही दुष्कर्म किया जाता रहा। आरोपी युवक की मां आंगनबाड़ी केंद्र चलाती है। छह जून को जब लड़की को मुक्त कर दिया गया, तो लड़की जब घर लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई तो महादलित परिवार थाने में शिकायत लेकर गया। लेकिन उसका केस नहीं लिया गया। आज जब बात मीडिया में आई, दबाव में आकर पुलिस ने मामले में एफआईआर किया तथा लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा। चुकी पुलिस अभी भी कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं पीड़ित लड़की की मानसिक स्थिति काफी खराब है। वह कुछ भी कहने के स्थिति में नहीं है। पीड़ित के परिजनों पर केस नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है। डर के मारे पीड़ित के पिता तथा अन्य पुरुष सदस्य गांव छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। लड़की की बहन ने बताया कि वह लोग काफी डरे हुए हैं।