वरीय संवाददाता पंकज ठाकुर ।
रजोंन, बांका ।
रजौन प्रखंड में हुए कल नकली बीज से धान बनाने का बीज के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा मंडल ने बताया कि मिल संचालक को नोटिस किया गया है ।हालांकि इधर जहां पर कल नकली बीज बनाने का कारोबार पकड़ाया गया था , एक कृषि सलाहकार को खड़ा कर दिया गया है । ताकि गोदाम से इधर से उधर कुछ ना हो सके ।
इधर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद का मानना है कि जब तक लिखित ना दिया जाएगा तब तक हम लोग कोई एक्शन नहीं ले सकते हैं । जबकि प्रखंड के कृषि पदाधिकारी से संपर्क साधना चाहा तो साहब ने अपना स्विच ऑफ करना ही मुनासिब समझा ।
और किसी भी मीडिया कर्मी को जवाब देने से गुरेज कर रहे थे ।
शक की सुई घूमने लाजमी होती है कि आखिर मामला सेटिंग गेटिंग तक कैसे जा पहुंचा जबकि यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान तक पहुंच चुका है ।
और अभी तक एफ आई आर तक दर्ज नहीं हो पाई है?
जबकि इधर जांच करने गए थाना पदाधिकारी ने भी माना कि नकली धान का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ।
यहां इधर सूत्रों की मानें तो ऐसे कई दुकान रेडॉन में खुलेआम चल रहे हैं जो अपने आकाओं को चढ़ावा देकर धड़ल्ले से दुकान को संचालित कर रहे हैं ।
बरहाल देखना अब यह है कि सुशाशन बाबू के राज में उनके सिपेसलार क्या गुल खिला रहे हैं। केवल डंका पीटने से नहीं होगी कि बिहार में सुशाशन का राज है,धरातल पर दिखना भी चाहिए,जो हो बिल्कुल भी नहीं रहा है।