इंट्रो । वाल्मीकिनगर सांसद ने भारी मतों से जीत दिलाने के लिए सभी थरुहट क्षेत्र के लोगों का किया आभार व्यक्त
इंडिया न्यूज नाउ,संतोष कुमार
बगहा/हरनाटांड़(10/06/2019):- वाल्मीकिनगर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के आगमन पर सोमवार को हरनाटांड़ के युगुल साह जन जातीय कन्या उच्च विद्यालय बगहा दो में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता ज्ञानेश्वर महतो तथा संचालक अमरजीत सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान बाल्मीकिनगर सांसद श्री महतो ने भारी मतों से जीत दिलाने के लिए सभी थरुहट क्षेत्र के लोगों को आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत मेरी नहीं आप सभी जनता की जीत है। अभिनंदन हमारी नहीं होनी चाहिए।आप सभी का होना चाहिए।जो काम मैंने जो पूर्व कार्यकाल में जो पूरा नहीं किया। उसे इस कार्यकाल में पूरा करूंगा। आप सभी का मान-सम्मान भी रखूंगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित बाल्मीकि नगर विधायक रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र प्रताप सिंह तथा पूर्व विधायक राजेश सिंह,बगहा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रभात रंजन तथा जदयू नेता राकेश सिंह, निवेदिता मिश्रा,थरुहट के समाजसेवी महेश्वर काजी,जगदीश सोखईत, संखधार महतो,सुरेंदर खतईत ओजेन्दर महतो आदि उपस्थित थे।