दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
थाना क्षेत्र के एनएच 28 के बगल में सरदार गंज निवासी स्व.त्रिवेणी पोद्दार की पत्नी सरस्वती देवी ने स्थानीय थाना में अपने घर में चोरी होने के सम्बंध में एक आवेदन दिया है ।जिसमे उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात हमलोगों अपने परिवार के साथ सरदार गंज स्थित सड़क के बगल वाला घर मे सो रहे थे ।सुबह जब उठे तो थोड़े दूर पर स्थित दूसरे घर गई तो देखा मेरे घर का खिड़की टूटी हुई है ।जब घर का दरवाजा खोला कर घर के अंदर गई तो देखा रूम में रखा सारा सामान पेटी,ट्रंक, अटैची इधर उधर बिखरा हुआ है ।साथ ही ट्रंक में रखे पेटी, अटैची का ताला टूटा हुआ है । पेटी में रखे दो सोने का मांगटीका, सोने का दो झुमका, दो टॉप जिसकी कीमत 75 हजार और चांदी का हँसुली, सीकरी, पायल सहित अन्य चांदी का जेवर जिसकी कीमत करीब 38 हजार गायब थे ।हल्ला गुल्ला करने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और खोज बीन कि लेकिन मेरा सामान कही नही मिला ।मुझे पूर्ण विश्वास है कि किसी अज्ञात चोर ने मेरा सामान चोरी कर लिया है ।वही स्थानीय थाने की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है ।