घटनास्थल से पंकज ठाकुर की रिपोर्ट।
रजोंन ,बांका ।
बांका । रजौन प्रखंड अंतर्गत कटियामां बाजार में नकली बीज बनाने का कारोबार वर्षों से फल फूल रहा था ।स्थानीय लोगों ने बताया कि बीज के लिए कुछ किसान धान लेने के लिए आए थे,
लेकिन विक्रेता देबू पोद्दार पिंटू पोद्दार शंकर पोद्दार सुभाष पोद्दार किसानों से जो धान खरीद रहे थे उसी धान को बीज पैकेट में पैक किया जा रहा था।
जिस पर किसी किसान की नजर पड़ गई और पूरे गांव में यह चर्चा आग की तरह फैल गई ।
बाद में पुलिस को फोन किया गया मौके पर पुलिस पहुंची रजौन थाना के एएसआई पहुंचे ।
मगर उनके संज्ञान में यह मामला समझ ना आया देखते ही देखते मौके वारदात पर पांच सलाहकार भी पहुंच गए ।
और उसके बाद उन्होंने अपने बीईओ को फोन किया।
हालांकि बीईओ अधिकारी साहब तो आए लेकिन यूं कहे की हरी पत्ती की हरियाली ने उनकी मिजाज ही बदल डाली , और सारा मामला सेटिंग गेटिंग के तहत सही हो गया ।
जबकि पैक्स के प्रबंधक रानू रंजन बताते हैं कि इस बारे में कई बार शिकायत किया गया था लेकिन कृषि विभाग के बीईओ साहब चढ़ावे के बाद अक्सर खुश हो जाया करते थे।
लेकिन आज जब किसान रमेश यादव धन लेने आया तो सारे मामले का उद्भेदन हो गया।
अब यूं कहें कि विकास के साथ न्याय यात्रा में मामला भी सेटिंग गेटिंग के साथ चलता है ।
इधर जब जिला कृषि पदाधिकारी से इस संदर्भ में बात किया गया तो:
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने उन्हें जांच आवेदन सौंप दिया है जिससे सारा मामला उद्भेदन किया जाएगा , लेकिन इधर सूत्रों की माने तो यह मामला लंबे समय से सेटिंग गेटिंग के तौर पर चल रहा था ।
और इसकी अच्छी खासी गाढ़ी कमाई जिला तक पहुंच रही थी ।
हालांकि यह बात दीगर है कि इस बार पैक्स के प्रबंधक रानू रंजन के पास यह मामला पहुंच गया, क्योंकि उनके ही गांव के किसान थे तो किसान जब बीज लेने आए तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने इसका उद्भेदन कर दिया।
मामला जो भी हो यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन भोली-भाली किसान को कैसे ठगा जाता है इससे उदाहरण बढ़िया कोई और नहीं हो सकता ।