रंजन कुमार (सासाराम)
एक गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सासाराम के नगर थाना की पुलिस ने बस पड़ाव से 58 किलो से अधिक गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गाजा-तस्कर बसो के माध्यम से गाजा की सप्लाई दूसरे प्रांतों तक कर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने जब जाल बिछाई तो चार अलग-अलग ट्रॉली बैग में लावारिस अवस्था में 58 किलो गांजा बरामद किया गया। अंदेशा व्यक्त की जाती है कि पुलिस की दबिश को देखते हुए तस्कर गांजा छोड़ भाग निकले। गौरतलब है कि पहले भी रोहतास जिला में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हो चुका है। नगर थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने यह सफलता पाई है। वही फरार तस्कर के धर-पकड़ के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।