आरिफ हुसैन ,इंडिया न्यूज नाउ।
जामताड़ा ।
ईमानदारी लगन और मेहनत से बेहतर कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र देकर पुलिसकर्मियों की पीठ भी थपथपाई और भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करने की बात कही। प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वाले मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय, साइबर डीएसपी सुमित कुमार, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, सुबोध यादव, जामताड़ा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सुरेश कुमार हरेंद्र राय समेत 20 पुलिस अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही कर्माटांड़, नारायणपुर, नाला, कुंडहित, मिहिजाम, बिंदापत्थर, फतेहपुर, बागडेहरी समेत अन्य थाना प्रभारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के क्राइम रीडर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के मनोज कुमार आशीष चौरसिया मुरली मनोहर व अन्य को सम्मानित किया गया। लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए जामताड़ा के एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस अफसरों को तत्कालीन डीजीपी डीके पांडे ने पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र दिए हैं। एसपी को यह सम्मान शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए दिया गया है। एसपी को दिए गए प्रशस्ति पत्र में उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की कुशल कार्य प्रणाली और नेतृत्व के चलते यह सम्मान दिया जा रहा है।