वरीय संवाददाता पंकज ठाकुर ।
राजोंन, बांका ।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज चल रहे जल नल कल योजना के रजौन प्रखंड के 18 पंचायत में जांच किया गया ।
अंचलाधिकारी निलेश कुमार ने धार हरना महागामा पंचायत के वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 15 में गड़बड़ियां पाई और बताया कि मानक रूप के अनुसार जल नल कल योजना के तहत बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य होता है ।
और इन तीनों वार्डों में कहीं भी बिजली कनेक्शन नहीं दिखी जो मानक के अनुरूप नहीं है इधर धोनी बामदेव और कच्चा तर लीला तेरी के ग्रामीणों ने बताया कि नल जल कल की पूरी तरह से जांच नहीं की गई जो अधिकारी आए गाड़ी पर ही बैठे रह गए।
मालूम हो कि यह जांच बिजली कनेक्शन को लेकर ना किया गया था , जल
नल कल जहां चल रही है वहां बिजली कनेक्शन लिया गया है ।
या नहीं फिलहाल रजौन प्रखंड के कई पंचायतों में गड़बड़झाला पाया गया है जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी ।
जांच करने सभी कर्मचारियों को एक ऐप दिया गया था जिसमें उसे ऑन द स्पॉट रिपोर्ट दर्ज करनी होती है ।फिलहाल प्रखंड के कई पंचायत समेत कई गांवों में गड़बड़ी की शिकायत आने लगी है।
यह तो अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा प्रखंड के मुखिया समेत वार्ड आज व्यस्त रहे मामला सेटिंग गेटिंग के तौर पर चलता रहा ।
जिस पंचायत में जो अधिकारी पहुंचे, स्वागत की पूर्ण तैयारी के साथ खड़े मुखिया जी आखिर क्या लेना देना पब्लिक से कहीं पाइप बिछी नहीं तो कहीं टूटा फूटा पाइप और कई जगह तो योजना शुरू हुई नहीं हुई है।
फिर भी जांच में पास प्रखंड के 18 पंचायत में अलग अलग अधिकारियों को भेजा गया था और मामला दिनभर सेटिंग गेटिंग तौर पर चलता रहा कोई होटल के पीछे व्यस्त रहा तो कोई बाबू की खातिरदारी करने के पीछे ।
आखिर अगला योजना जो पास कराना है फिलवक्त कई प्रतिनिधि के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जाने लगी है ।
और प्रखंड से भ्रष्टाचार की बू आने लगी है खैर मामला जो भी हो यह तो जांच के बाद ही अब पता चल पाएगा ।लेकिन जांच के नाम पर पूर्णरूपेण खानापूर्ति कर दी गई ।आज क्या सच्चाई जनता के सामने आ पाएगी या फिर वही ढाक के तीन पात।