रंजन कुमार (सासाराम)
अपनी 3 महीने की बेटी के मौत के बाद सदमे से गुजर रही मां ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत गुणसेज गांव की है। घटना के बारे में बताया जाता है कि 22 वर्षीय विभा देवी के तीन वर्षीय बच्ची की मौत पिछले दिनों बिल्ली के काटने से हो गई थी। अपने बच्चे की मौत के बाद महिला सदमे में थी। इस सदमे में महिला ने भी अपने घर में ही खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजन हताश हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक महिला विभा के शव को बरामद कर लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया।