बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहर/चँदवा।
शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे की घटना….।*
अज्ञात अपराधियों के द्वारा शराब दुकान के कर्मियों के साथ भी की गयी है मारपीट, गोलीबारी किये जाने की मिल रही है जानकारी।
घटना की जाँच में जुटी चंदवा पुलिस
क्या था पूरा मामला
शुक्रवार की रात लगभग 9बजे शराब दुकान में 2 लोग शराब खरीदने आये और शराब लेकर जाने लगे ।जब दुकानदार ने पैसे की मांग की तो दुकानदार को गाली गलौज किया औऱ धमकियां देने लगे इसी बीच दुकानदार औऱ 2लोगों के बीच हाथापाई होने लगी ।औऱ जिन्होंने शराब ख़रीदी थी वह कहने लगा रुको हमलोग कौन है अभी तुमलोग को 10 मिनट में बतातें है।औऱ वहाँ से चले ग़ये
*शराब दुकानदार डरे सहमे चंदवा थाने में इसकी सुचना दी मगर घण्टों भीत जाने के बाद भी चँदवा थाना घटनास्थल पर नही पहुँची*
*तब तक वह 2लोगों हथियार लेकर बाइक में सवार होकर आये और आसमानी फयरिंग की किसी तरह शराब दुकानदार अपनी जान बचाकर वहाँ से भगे जिसमे भागने के एक ब्यक्ती को गडढे में गिर जाने से काफी चोट्टे आयी है*
*कल रात से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है सभी काफी डरे सहमे हुए है*
*चँदवा पुलिस प्रसासन के लिये बड़ा शवाल खड़ा करता है कि क्या प्रसाशन आम जनता गोलियों का शिकार होने के इन्तेजार करती है*रिपोर्ट कैमरा मैन राहुल कुमार के साथ बद्री गुप्ता लातेहार ब्यूरो की रिपोर्ट